Bangladesh Reservation Protest: बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में 6 लोगों की मौत
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBangladesh Reservation Protest : बांग्लादेश में भी आरक्षण की वजह से बवाल हो गया. इसमें अब तक कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. बांग्लादेश में हजारों छात्र सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं और आरक्षण खत्म करने की मांग कर रहे हैं. इस प्रदर्शन ने अब हिंसक रूप ले लिया है. पुलिस के साथ झड़प में 6 लोगों की जान चली गई. वहीं, 400 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार शाम ढाका में आंदोलन शुरू हुआ था. इस बीच छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें एक बच्चे समेत 6 लोगों को गोली लगी है. छात्रों ने सुरक्षा बलों की कार्रवाई का जवाब देने के लिए गुरुवार को देशव्यापी बंद का आह्वान किया है. छात्र नेताओं ने कहा है कि गुरुवार को हॉस्पिटल और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें बंद रहेंगी. इस दौरान सिर्फ एम्बुलेंस सर्विस को ही सड़कों पर निकलने की छूट रहेगी.आंदोलन के एक प्रमुख आसिफ महमूद ने कहा कि अस्पताल और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें बंद रहेंगी. वहीं, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंसा में लोगों के मारे जाने पर गहरा खेद जताया और कहा कि इस मामले में एक न्यायिक जांच समिति गठित की जाएगी.