Bangladesh Violence: बांग्लादेश हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, सुनिए क्या कहा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Dec 2024 10:54 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंदू संत चिन्मयदास की गिरफ्तारी के बाद विरोध तेज हुआ और हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ गया। इस बीच, इस्कॉन से जुड़े कुछ और सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया। अब एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर हमला किया गया है। हमलावरों ने रमन रॉय को गंभीर रूप से घायल कर दिया, और उन्हें अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है। इसके अलावा, कट्टरपंथियों ने रमन के घर में तोड़फोड़ भी की। इस हमले के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इस मामले को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर चिंता जताई जा रही है।