Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा को लेकर देशभर में आक्रोश, जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है. वहां जेल में बंद हिंदू धर्मगुरु एवं इस्कॉन के प्रमुख चेहरे चिन्मय कृष्ण दास प्रभु के वकील रमन रॉय पर भी कट्टरपंथियों ने जानलेवा हमला किया है. गंभीर चोटें आने के बाद उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है. इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने सोमवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस्लामी कट्टरपंथियों ने रमन रॉय के घर पर तोड़-फोड़ की और उन पर बेरहमी से हमला किया. इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने दावा करते हुए 'एक्स' पर लिखा, रमन रॉय के लिए प्रार्थना करें. उनका एकमात्र 'कसूर' चिन्मय कृष्ण प्रभु का अदालत में बचाव करना था. इस्लामवादियों ने उनके घर में तोड़फोड़ की और उन पर बेरहमी से हमला किया, जिससे वह आईसीयू में भर्ती हैं और अपनी जान के लिए संघर्ष कर रहे हैं.