Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, पीएम शेख हसीना से इस्तीफे की मांग
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन हिंसक रूप अख्तियार कर चुका है. इसका नतीजा ये हुआ है कि अभी तक हिंसक झड़पों में 97 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. इस्तीफे की मांग करने वाले प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ आवामी लीग के समर्थकों के बीच रविवार (4 अगस्त) को हुई झड़पों में 14 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर भारत भी अलर्ट मोड पर आ गया है. रविवार रात भारत ने बांग्लादेश में मौजूद अपने सभी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी. नागरिकों से कहा गया है कि वे हिंसाग्रस्त मुल्क में सावधानी बरतें और अपनी आवाजाही को जितना हो सकता है, उतना सीमित रखें. एडवाइजरी में नागरिकों से ये भी कहा गया है कि अगले आदेश तक वे बांग्लादेश की यात्रा करने से बचें. नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी हुए हैं.