Bareilly Cylinder Blast: बरेली में गैस सिलेंडर के धमाकों से तबाही, ट्रक में भरे सिलेंडर में आग
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
25 Mar 2025 10:03 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधमाकों की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि 3 मील तक सुनाई दी.. गांव में दहशत फैल गई... करीब 20 मिनट तक आग की लपटें ऊठती रहीं ...लोग जान बचाकर भागने लगे...फटे हुए सिलेंडर के टुकड़े आधा किलोमीटर दूर तक जा गिरे..पलभर में पूरा इलाका राख का मैदान बन गया...लोगों ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई..दरअसल रजऊ परसपुर गांव में महालक्ष्मी गैस गोदाम के बाहर ट्रक के केबिन में अचानक शॉर्ट सर्किट से आ लग गई..जैसा ही पहला सिलेंडर फटा पूरा गोदाम धमाके की चपेट में आ गया....दो मंजिला गैस का गोदाम जमींदोज हो गया....