(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Baster Loksabha Seat: धर्मांतरण के विरोध में हुंकार भरने वाले इस नेता को BJP ने दिया मौका
News: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है, शनिवार की देर शाम जारी हुई भाजपा के प्रत्याशियों की पहली सूची में छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा ने महेश कश्यप को अपना प्रत्याशी चुना है, महेश कश्यप सरपंच संघ के अध्यक्ष रहने के साथ ही वर्तमान में भाजपा एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी हैं, हिंदुत्व के नेता की छवि होने की वजह से पार्टी द्वारा इन्हें टिकट देना बताया जा रहा है, बस्तर में धर्मांतरण रोकने के लिए महेश कश्यप के नेतृत्व में कई रेलिया और आंदोलन हुई, भाजपा ने इन पर भरोसा जताते हुए सरपंच से सीधे सांसद का टिकट दिया है... टिकट मिलने के बाद महेश कश्यप ने खुशी जताते हुए बस्तर के दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी जीत को सुनिश्चित बताया है...