संभल में संभलकर भाई...'आगे कुआं', पीछे खाई ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार (16 दिसंबर) को काफी गहमा गहमी के बीच शुरू हुआ. शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष जमकर जुबानी हमला. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि जब मुस्लिम समाज के पर्व या त्योहार के जुलूस हिंदू इलाकों से सुरक्षित निकल जाता है, उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है. यहां तक कि मुस्लिम समुदाय का जुलूस मंदिर के सामने से भी निकल जाता है पर कोई दिक्कत नहीं होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये समस्या वहीं क्यों खड़ी होती है, जब कोई हिंदू जुलूस या शोभा यात्रा किसी मस्जिद या मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से निकलती है. उन्होंने कहा, "मुस्लिम पर्व या त्योहार के जुलूस हिंदू इलाकों से निकल सकते हैं, तो हिंदू पर्व या त्योहार के जुलूस मुस्लिम इलाकों से क्यों नहीं निकल सकते हैं." उन्होंने कहा, "प्रदेश के अंदर अगर किसी मुस्लिम या अन्य मत मजहब के पर्व त्योहार में कोई समस्या खड़ी नहीं होती है,तो फिर हिंदू पर्व त्योहार पर अगर समस्या खड़ी करेगा तो सरकार सख्ती से निपटने का काम करेगी."