7th Phase Voting: सातवें चरण में वोटिंग से पहले वरिष्ठ पत्रकारों ने जताया ये अनुमान | Loksabha Polls
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब तक 6 चरण में जितनी कंट्रोवर्सी और जितने आक्रामक प्रचार आपने देखे..अब सातवें चरण में उससे भी ज्यादा टफ कॉम्पिटीशन होने वाला है..क्योंकि जिन सीटों पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे...उनमें पीएम मोदी की सीट भी है...तो सीएम योगी का गढ़...गोरखपुर भी है. असम के सीएम हिमंता बिस्वासरमा ने कहा है कि पांचवें फेज में ही बीजेपी ने सरकार बना ली है..और छठा सातवां फेज तो 400 पार जाने के लिए है...तो लालू की बेटी मीसा भारती ने कहा है कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी..और लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी... कल से 30 मई तक...अरविंद केजरीवाल पंजाब में कैंपेन करेंगे.. राज्य़सभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा है..कि पांचवें छठे औऱ सातवें चरण में बहुत बड़ा चेंज दिखेगा...वोटर चौंकाएंगे..कपिल सिब्बल ने ये भी कहा कि वोटर राम मंदिर के बारे में नहीं..बल्कि महंगाई के बारे में बात कर रहे हैं.