Bengal News: पश्चिम बंगाल में बाढ़-बारिश से बिगड़े हालात, ममता बनर्जी ने लगाया केंद्र सरकार पर आरोप
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाढ़ को लेकर ममता बनर्जी ने लगाया आरोप...पीएम को दो बार लिखी चिट्ठी... अधिकारियों से मिला प्रतिनिधिमंडल.... लेकिन बंगाल डूब रहा और ये कुछ नहीं कर रहे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर तीन दिनों के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इस चिट्ठी में आरोप लगाया है कि दामोदर घाटी निगम (DVC) ने राज्य सरकार से परामर्श किए बिना अपने बांधों से एकतरफा पानी छोड़ा, जिससे कई जिलों में जलभराव हो गया है. इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार में बिजली सचिव आईएएस शांतनु बसु ने डीवीसी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया. पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य अभियंता सिंचाई एवं जलमार्ग ने भी दामोदर घाटी जलाशय विनियमन समिति (डीवीआरआरसी) से त्यागपत्र दे दिया है.