Bengal Train Accident: यात्री ने बताया- कैसा था हादसे के वक्त मंजर | Kanchanjunga Express
Kanchanjunga Express Train Accident: पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार (17 जून, 2024) की सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण एक्सीडेंट हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.'' रेलवे ने क्या कहा? पश्चिम बंगाल में सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. उत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उत्तर सीमांत रेलवे कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे प्रबंधक ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे हुई इस दुर्घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबरें हैं. रेल यातायात हुआ प्रभावित हादसे के कारण पश्चिम बंगाल को पूर्वोत्तर से जोड़ने वाले रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है. बचाव कार्य चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि अगरतला से आ रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी के समीप एक मालगाड़ी से टकरा गई.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

