Bengaluru Mahalaxmi Case : महिला के साथ काम करने वाले ने की हत्या, बाद में खुद को फांसी पर लटकाया
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBengaluru fridge horror Latest News: बेंगलुरु में 29 वर्षीय महालक्ष्मी की हत्या और शव के 30 से ज्यादा टुकड़े करने के मामले में बेंगलुरु पुलिस की जांच तेजी से जारी है. पुलिस का कहना है कि अपराधी की उम्र करीब 30 साल है और वह ओडिशा-पश्चिम बंगाल की सीमा के पास छिपा हुआ है. शीर्ष पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमारी टीम आरोपी को पकड़ने की कोशिश में लगी है. जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा. बता दें कि शनिवार (21 सितंबर 2024) को पड़ोसियों की ओर से बदबू की सूचना आने के बाद जब महालक्ष्मी के व्यालिकावल स्थित घर में उसकी मां और बड़ी बहन पहुंचे तो उन्हें उसकी लाश फ्रिज के अंदर 30 टुकड़ों में मिली थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जांच शुरू करते हुए हत्यारे का पता लगाने के लिए चार स्पेशल टीम का गठन किया.