Bhagya Ki Baat 22 July 2024: क्या कहते हैं आपके भाग्य के सितारे? | Aaj Ka Rashifal | Horoscope Today
22 जुलाई सोमवार का दिन है. ज्योतिषाचार्य Sanjeev Shandilya Tyagi से जानिए- आज आपके भाग्य में क्या खास होगा? आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और सावन का पहला सोमवार (Sawan somwar) है. आज से सावन की शुरुआत हो रही है. सावन के पहले सोमवार पर महादेव को तीन पत्तियों वाला बेलपत्र अर्पित करें और जल में गंगाजल डालकर अभिषेक करें.चढ़े हुए जल को कलश में थोड़ा सा ले लें और फिर इसे पूरे घर में छिड़क दें. मान्यता है इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश करेगी. शिव जी पर काले तिल अर्पित करें. कहते हैं इससे शनि जनित दोष (Shani dosh) दूर होते हैं.सावन सोमवार पर स्नान-ध्यान के बाद अपराजिता का फूल अर्पित करें और शिव गायत्री मंत्र का जाप करें. इससे आर्थिक तंगी दूर होती है. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (22 July Shubh muhurat), राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग