किसानों का 'भारत बंद', दिल्ली-गुरूग्राम बॉर्डर पर भीषण जाम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब बात किसानों के भारत बंद की. आज भारत बंद का असर देश भर में दिख रहा है. खास तौर से दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में बंद की वजह से लोगों को दिक्कत हो रही है. मुंबई में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सैकड़ों गाड़ियां जाम की वजह से कतार में खड़ी दिखीं. हरियाणा के जींद में किसानों ने ट्रेन रोक दी. पंजाब के अमृतसर में भी किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. हरियाणा के सोनीपत में किसानों ने सड़क पर बड़े बड़े पत्थर रखकर रास्ता रोक दिया है. दिल्ली में किसानों के भारत बंद को देखते हुए लाल किले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. छत्ता रेल और सुभाष मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है. वहीं दिल्ली में कोंडली मानेसर और पलवल हाइवे जाम हो गया है. यहां किसान रास्ता रोककर प्रदर्शन कर रहे हैं. हाजीपुर में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में CPIM कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी.