Bharat Jodi Yatra से लेकर गहलोत-पायलट की गुटबाजी तक, सुनिए Rahul Gandhi की धमाकेदार स्पीच
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को शुक्रवार (16 दिसंबर) को 100 दिन हो गए. इस मौके पर राहुल गांधी ने जयपुर में कहा कि हमारी यात्रा को अच्छा समर्थन मिला है. उन्होंने 2023 में होने वाले राजस्थान चुनाव को लेकर दावा किया कि वो जीतेंगे.
राजस्थान के चुनाव में कौन चेहरा होगा के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं हूं. कांग्रेस के प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खरगे हैं. उनसे सवाल करिए कि इलेक्शन हम किसके चेहरे पर लड़ेंगे.
'हम सबकी सुनते हैं'
राहुल गांधी ने सीएम अशोक गहलोत और पार्टी नेता सचिन पायलट की गुटबाजी से जुड़े सवाल पर कहा, हमारी पार्टी फासीवादी विचाराधारा की नहीं है. लोग अगर बोलना चाहते है तो हम लोग सुनते हैं. अनुशासन टूटता है तो हम लोग कारवाई करते हैं. महात्मा गांधी की राह पर कांग्रेस चलती है. कांग्रेस एक विचाराधारा की पार्टी है. बड़ी पार्टी में विवाद होते रहते हैं.
राहुल ने कहा कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा को सबसे अच्छा समर्थन मिला. आज भारत जोडो यात्रा के 100 दिन पूरे हो गए हैं. कुछ मित्र कहते थे कि हिन्दी बेल्ट में यात्रा को समर्थन नहीं मिलेगा, लेकिन हमलोगों को मिला. इस यात्रा का मैसेज बहुत अच्छा गया. बीजेपी और आरएसएस का काम है बदनाम करना.