Bharat Ki Baat: बंगाल में दीदी को झटका ! शाह का '35' प्लान..अबकी बार 400 पार | BJP | TMC | Lok Sabha
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
27 Dec 2023 11:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी के मेगा प्लान की करेंगे...ढाई महीने बाद लोकसभा चुनाव होने हैं...भारत मे पब्लिक का ये सबसे बड़ा इंटरेस्ट होता है...इसीलिए सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हैं...प्रधानमंत्री मोदी सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से लगातार संवाद कर रहे हैं...तो राहुल गांधी अब भारत न्याय यात्रा निकालेंगे..मणिपुर से मुुंबई तक...परदे के पीछे पार्टियों ने कैंडिडेट्स को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है...इंडिया अलायंस की सीट शेयरिंग के सामने बीजेपी की स्ट्रैटजी क्या होगी...जैसे विधानसभा चुनाव में मंत्रियों, सांसदों को उतारा था..क्या इस बार राज्यसभा सांसदों को चुनाव लडाएगी पार्टी ? अगर हां..तो कितने मंत्रियों को जमीन पर उतरना पड़ सकता है.