Bharat Ratna News: Narasimha Rao को भारत रत्न, सम्मान के पीछे का क्या है सियासी प्लान? |Elaan-E-Jung
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
09 Feb 2024 09:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश के आर्थिक उदारीकरण के प्रतीक चिन्ह नरसिम्हा राव. अब भारत रत्न नरसिम्हा राव कहलाएंगे. राव के रास्ते मोदी उस मुश्किल किले पर फतह करने निकले हैं. जहां बीजेपी को भगवा ध्वज लहराना है. पीवी नरसिम्हा राव का असरदार सियासी सफर देखेंगे तो आपको मोदी के फैसले की वजह आसानी से समझ आ जाएगी