(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhiwani Burnt Car Case : मामले पर गरमाई सियासत, Owaisi ने Gehlot सरकार को घेरा
हरियाणा में जुनैद और नासिर की हत्या को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है. अब इस मामले में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर हमला किया है. ओवैसी ने कहा कि ये हकीकत है. विक्टिम के परिवारवालों ने कंप्लेन की है. उन्होंने आरोप लगाया कि किडनैपर मोनू हरियाणा की बीजेपी सरकार का चहेता है.
उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार उसको प्रोटेक्शन देती है. ये माफिया की तरह गैंग चलाता है. फेसबुक पर वारिस की मौत को लाइव किया गया. इसी शख्स ने मोईन को भी गोली मारी है. ओवैसी ने सवाल किया कि आरोपी को हरियाणा सरकार अरेस्ट क्यों नहीं कराती है?
राजस्थान सरकार पर भी बरसे ओवैसी
ओवैसी ने कहा, "मुझे उम्मीद है इन्साफ नहीं मिलेगा." ओवैसी ने इस दौरान राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "जुनैद और नासिर को राजस्थान से किडनैप किया गया. उन्हें राजस्थान से हरियाणा लाकर जिंदा जलाकर मार दिया गया. राजस्थान सरकार ने इमीडियेट एक्शन क्यों नहीं लिया. अशोक गहलोत की पुलिस ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की और अब तक मुजरिमों को गिरफ्तार नहीं किया. मुजरिम जाने-माने गोरक्षक हैं. जुनैद और नसीर के परिवारों के साथ इंसाफ होना चाहिए."