Bhopal Gold News: भोपाल में मिले खजाने का मालिक Saurabh Sharma या फिर कोई और? | MP News
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर पर गुरुवार (19 दिसंबर) को हुई लोकायुक्त के छापेमारी में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में अब तक 234 किलो चांदी मिली है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपये है. साथ ही 17 लाख की ब्रान्डेड घड़ियां, 15 लाख की लेडीज़ पर्स, दो अलमारी से नगदी के साथ 11 लाख रुपये हीरे की अंगूठी मिली है. बता दें, प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित घर और दफ्तर में गुरुवार को छापा मारा था. इस कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त की टीम को सौरभ घर पर नहीं मिला. कहा जा रहा है कि वह इन दिनों दुबई में है. लोकायुक्त को शिकायत मिली थी कि सौरभ शर्मा ने आरटीओ कांस्टेबल रहते हुए आय से अधिक कमाई की और कई सम्पत्तियां बनाईं. जिनकी कीमत आज करोड़ों में है.