Bhopal News: सौरभ के घर में काम करने वाले गोपी का खुलासा, 16 तारीख को भोपाल गए थे सौरभ!
सौरभ के घर में काम करने वाले गोपी हमारे साथ हैं, गोपी एक बात आप बताइए, आपको यह बात पता थी क्या कि सौरभ इस तरीके के काम में इनवॉल्व नहीं सर, मेरे को तो कोई जानकारी नहीं सर और मैं तो बाहर ही रहता था, मतलब गेट पर, मेरा रूम भी अलग है, अंदर नहीं जाता था, मैं कितने साल से सौरभ के साथ काम कर रहे हैं, साल हो गया मेरे को जी, अच्छा चेतन और शरद जैसवाल को भी आप जानते हैं जी, वो आते जाते हां आते जाते थे सौरभ की जो मदर है वो कब? आई इधर 15 तारीख को और एक चीज आप बताइए कि सौरव का स्वभाव कैसा था सौरव सर मेरे साथ बहुत कम बात होती थी उनसे नहीं मैम मैम ही बात करती थी सर ने मेरे हां उनसे कोई कांटेक्ट नहीं रहता था सर से क्या बहुत सारी गाड़ियां वगैरह आती थी इस तरीके का गाड़ी कोई नहीं है अच्छा एक बात बताइए आपको आप तो क्योंकि यहां पे हैं काफी साल से सौरभ क्या काम करते थे कोई आईडिया है