Bhupinder Singh Hooda Exclusive Interview: भ्रष्टाचार पर हुड्डा ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
04 Aug 2024 12:49 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तैयारियों को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. इस दौरान हुड्डा ने कहा कि 36 बिरादरियों ने यह तय कर लिया है कि हरियाणा में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी. बीजेपी ने पिछले 9 साल में कोई काम नहीं किया है इसलिए लोकसभा चुनाव कांग्रेस को वोट शेयर में देश में सबसे ज्यादा बढ़ गया है और बीजेपी का आधा हो गया है. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य में कांग्रेस के नेताओं में किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया है. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि चार लोगों के मत अलग-अलग हो सकते हैं कोई मनभेद नहीं है.