ABP न्यूज की खबर पर CBI का बड़ा एक्शन, आरोपी मनीष को किया गिरफ्तार | NEET Paper Leak | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने गुरुवार (27 जून) को पटना से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने माना है कि मनीष प्रकाश और आशुतोष की इस कांड में संलिप्तता है. केस लेने के बाद सीबीआई की यह पहली कार्रवाई है. इसी आधार पर इन्हें पकड़ा गया है. इसके साथ ही एबीपी न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है. क्योंकि नीट पेपर लीक मामले में आरोपित मनीष प्रकाश ने एबीपी न्यूज़ पर लाइव सब कुछ कबूल किया था और अब उसे सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, मनीष प्रकाश को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के दौरान ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआई ने इसकी आधिकारिक सूचना मनीष प्रकाश की पत्नी को फोन करके दी. बीते रविवार को एबीपी न्यूज़ ने मनीष प्रकाश के बारे में पहली बार बताया था और उसकी तस्वीर दिखाई थी.