'Major' के लीड एक्टर का बड़ा एलान, आर्मी जॉइन करने वालों की होगी बड़ी मदद | Ganti Bajao
ABP News Bureau
Updated at:
10 Jun 2022 11:47 PM (IST)
इसी महीने पर्दे पर उतरी है फ़िल्म मेजर जो साल 2008 के मुंबई हमलों में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की ज़िंदगी पर आधारित है। केरल के रहने वाले शहीद संदीप पर तेलुगू और हिंदी में बनी इस फ़िल्म में मेजर की जांबाज़ी को श्रद्धांजलि देने के बाद अब फिल्म के लीड एक्टर ने एक नई पहल की है। एक्टर अदिवि शेष ने किया है एक बड़ा एलान जिससे आर्मी जॉइन करने वालों की होगी बड़ी मदद।