ABP न्यूज़ पर माओवादी नेताओं की बैठक का बड़ा खुलासा, राहुल गांधी और देवेंद्र फडणवीस पर चर्चा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने हाल ही में अर्बन नक्सलवाद और ईवीएम के संबंध में सदन को जानकारी देते हुए काठमांडू में हुई एक बैठक का जिक्र किया था. इस बैठक के बारे में एबीपी को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक, 12 से 14 नवंबर 2023 के बीच काठमांडू के कांतिपुर इलाके में माओवादियों की एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी. यह बैठक विशेष रूप से माओवादियों के शीर्ष कमांडरों के लिए थी. इस बैठक में भारत, नेपाल, बांग्लादेश और मणिपुर से माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य शामिल थे. इस बैठक में महत्वपूर्ण रणनीतियों पर चर्चा हुई. महाराष्ट्र से शामिल चार से पांच लोग इस बैठक में महाराष्ट्र से कम से कम चार से पांच लोग भी उपस्थित थे जिनमें एक प्रमुख बुद्धिजीवी भी शामिल था. ये बुद्धिजीवी भारत जोड़ो अभियान से जुड़ा था और कांग्रेस व राहुल गांधी की ओर से आयोजित इस अभियान का सक्रिय हिस्सा था. महाराष्ट्र चुनाव के दौरान इस व्यक्ति ने संविधान की रक्षा के लिए आंदोलन भी किया था और सरकार विरोधी नारे लगाए थे.