बड़ी चर्चा: महिला विरोधी मानसिकता वाले तालिबानी शासन में कैसी हो जाएगी अफगानियों की जिंदगी?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअफगानिस्तना में तख्तापलट होने के बाद से तालिबान की सरकार है. ये सरकार ऐसी है जिसकी कैबिनेट में ज्यादातर मंत्री घोषित आतंकी हैं, या फिर खूंखार आतंकी संगठन ISI और हक्कानी नेटवर्क के प्यादे हैं. जिसने कभी किताब नहीं पढ़ी वो शिक्षा मंत्री है, खूनी खेल खेलने वाले लोगों को अहम पद मिले हुए हैं. ऐसे में अफगानिस्तान की महिलाएं डरी हुई हैं. क्योंकि, ना तो महिलाओं को पढ़ने, ना खेलने और ना ही अपनी पसंद के कपड़े पहनने की आजादी है. विरोध किया तो महिलाओं पर गोलियां बरसा दी जाती हैं, उनको कोड़े मारे जाते हैं. महिलाओं ने आवाज उठाने के लिए प्रदर्शन किए, तो प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई. आखिर महिलाएं अफगानिस्तान के इस अग्निपथ पर कैसे चल पाएंगी? कैसे उनके साथ इंसाफ होगा? जहां की सरकार की मानसिकता महिला विरोधी है वहां महिलाएं कैसे सिर उठाकर चल पाएंगी?