Jammu Kashmir News: कठुआ में आतंकियों से बड़ी मुठभेड़, एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद, 2 पुलिसकर्मी जख्मी |
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
29 Sep 2024 01:59 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppJammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के एक सुदूर गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. इससे पहले शनिवार (29 सितंबर 2024) शाम जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गए और दो अधिकारी घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन और वरिष्ठ अधिकारी अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं...मुठभेड़ में दो जवान शहीद...पुलिस प्रवक्ता ने बताया, "कोग (मंडली) गांव में जारी मुठभेड़ के दौरान पुलिस के एक हेड कांस्टेबल शहीद बशीर अहमद शहीद हो गए और एक सहायक उपनिरीक्षक गोली लगने से घायल हो गया." सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक (अभियान) भी घायल हो गए.