Diwali Sweet Adulteration: दीवाली का बड़ा डर...शहर- शहर बिकता 'जहर' ! ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
26 Oct 2024 11:18 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDiwali Sweet Adulteration: जिस मिठाई के साथ हम आप दीवाली की खुशियां बांटते हैं- क्या वो मिठाई अब जहर बनकर घर-घर पहुंच रही है- ये सवाल इसलिए क्योंकि...पिछले चौबीस घंटे में देश के कई शहरों से खाद्य विभाग और पुलिस की छापेमारी की खबर आई है- इन छापेमारी में ऐसी कई फैक्ट्री और गोदामों का पर्दाफाश हुआ है जहां कई दिनों से मिलावटी मावा , पनीर से लेकर नकली मिठाई तक तैयार की जा रही थी- यही नहीं ऐसी जहरीली मिठाइयों को बाजार तक पहुंचाने के लिए पूरा सप्लाई चेन भी काम कर रहा था - लेकिन कैसे- कौन हैं वो लोग जो दीवाली में मिलावटी मिठाई का बाजार सजाकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं- आइए देखते हैं ये खास रिपोर्ट- मिठाई के मुजरिम