Sandeep Chaudhary समेत देश के बड़े पत्रकारों ने किया 4 जून का सटीक आकलन- किसकी बनेगी सरकार?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखिरी चरण की वोटिंग बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों पर पक्ष-विपक्ष के अपने-अपने दावे हैं...बीजेपी और उसके सहयोगी दल एग्जिट पोल के आकंडों से गदगद नजर आ रहे हैं...तो विपक्ष या कहिए इंडिया गठबंधन में शामिल तमाम दलों के नेता एग्जिट पोल्स को सिरे से खारिज कर रहे हैं. 1 जून को सातवें चरण के लिए वोटिंग खत्म होते ही सभी सर्वे एजेंसियों और मीडिया चैनल्स ने अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया. जारी किए गए पोल्स में से ज्यादातर में एक बार फिर NDA की सरकार बनती नजर आ रही है. पोल एजेंसियों में कई ऐसी एंजेसीज भी हैं जो NDA को 400 से ज्यादा सीटें दे रहे हैं. वहीं एक मीडिया प्लेटफॉर्म ने NDA नहीं बल्कि इंडिया अलायंस को बहुमत का आंकड़ा दिया है. देश के 10 चैनल्स/एजेंसीज ने एग्जिट पोल में एनडीए को 300 से अधिक सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. इनमें से तीन ऐसे एजेंसीज ने एनडीए को 400 सीटें दी हैं. इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में एनडीए को 371-401 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है, जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया को 109-139 सीटें मिलने का अनुमान है. 'जन की बात' के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, एनडीए को 362-392 सीटें और 'इंडिया' को 141-161 सीटें मिल सकती हैं. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में एनडीए को 281-350 और इंडिया गठबंधन को 145-201 सीटें मिलने का अनुमान है. बता दें कि एग्जिट पोल के आंकड़े हमेशा सही नहीं होते हैं. न्यूज 24-टूडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 335 सीटें मिलने की संभावना है. साथ ही NDA को 400 से अधिक सीटें मिल सकती है. वहीं, कांग्रेस को 50 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 107 सीटें मिलने की बात कही गई है और अन्य के खाते में 36 सीटें आ सकती है. सीएनएक्स ने भी एनडीए को 400 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. सीएनएक्स के एग्जिट पोल की मानें तो एनडीए 371-401 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन 109-139 सीटों पर तो अन्य 28-38 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं डीबी लाइव ने एक मात्र ऐसा एग्जिट पोल जारी किया है, जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन को 255 से 290 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. इस एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 207-241 सीटों पर तो अन्य को 29-51 सीटों पर जीत मिल सकती है.