China Gamei Cyclone: चीन में गेमी तूफान से बड़ा नुकसान, 3 लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा |
अमेरिका, चीन और रूस...इनकी गिनती दुनिया के सबसे शक्तिशाली मुल्कों में होती है...लेकिन कुदरत इनकी ताकत का इम्तिहान ले रही है...अमेरिका का एक राज्य..इतिहास की सबसे भीषण वाइल्ड फायर में से एक...का कहर झेल रहा है...तो वहीं चीन में जुलाई की बारिश और गेमी तूफान की एंट्री ने विनाश का मीटर बहुत ज्यादा बढ़ा दिया है...रूस में भी सैलाब संकट के आगे जिंदगी सरेंडर है...तीनों ही देशों से आए वीडियो आपको दिखाएंगे...शुरुआत अमेरिका और उसके पड़ोसी कनाडा की...जहां जंगल की आग हर घंटे कई वर्ग किलोमीटर जमीन पर फैल रही है..नीचे गर्म हवाओं का बवंडर है...बीच में सब खाक कर देने वाली लपटें हैं...और ऊपर....भय भर देने वाला धुआं है...ये तस्वीरें किसी मामूली अग्निकांड की नहीं हैं....आप स्क्रीन पर जो हॉरर वीडियो देख रहे हैं...2024 में वैसी वाइल्ड फायर दुनिया में कहीं नहीं भड़की.इस आग की रफ्तार के बारे में आप जानेंगे...तो होश उड़ जाएंगे..कैलिफॉर्निया वाइल्ड फायर 8 स्क्वायर मील प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है...यानी हर घंटे 20 स्क्वायर किलोमीटर का दायरा इस आग की चपेट में आ रहा है...कैलिफॉर्निया का उत्तरी हिस्से में हाहाकार मचा है.