विस्तार से बड़ी खबरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App70वीं बीपीएससी के अभ्यर्थियों को एक बार फिर आयोग की ओर से झटका वाला जवाब दिया गया है. सोमवार (30 दिसंबर) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बीपीएससी के सेक्रेटरी सत्य प्रकाश शर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी स्थिति में परीक्षा दोबारा नहीं कराई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अभ्यर्थियों का कोई प्रतिनिधिमंडल उनके पास सवाल लेकर नहीं आया है. अगर कोई आएगा तो उनसे बातचीत जरूर की जाएगी. सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि परीक्षा के मैकेनिज्म के बारे में जिन्हें नहीं पता वो भी आरोप लगाने लगते हैं. रिजल्ट के लिए नॉर्मलाइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसा पहले भी हुआ है. स्केलिंग करके रिजल्ट निकाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि बीपीएससी की परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी. ईओयू ने एडवाइजरी जारी करते हुए पहले ही कहा था कि ऐसी कोई सूचना परीक्षा में धांधली या पेपर लीक से संबंधित हो तो दे सकते हैं. इसके बाद भी बीपीएससी को अनियमितता या पेपर लीक की कोई सूचना किसी जिले से नहीं मिली.