Madhya Pradesh के 8 जिलों में बड़े घोटाले का दावा, पोषण आहार योजना में गड़बड़ का आरोप
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हां ये खबर है मध्यप्रदेश की जहां गरीब बच्चों के मुंह का निवाला छीन लिया गया है। पोषण आहार योजना के तहत मिलने वाला राशन चला तो गरीब बच्चों और महिलाओं के लिए था लेकिन रास्ते में ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। मध्य प्रदेश महिला बाल विकास विभाग में 110 करोड़ रुपये का पोषण आहार में घोटाला सामने आया है। सरकारी दस्तावेज में दिखाया गया कि हजारों टन राशन को ट्रकों पर ढोया गया, लेकिन जिन ट्रकों का नंबर दिया गया वो फर्जी निकले। असल में ये नंबर मोटरसायकल, कार, ऑटो और टैंकरों के नंबर हैंं एमपी के इस घोटाले को भी उसी तरह अंजाम दिया गया जैसे कभी चारा घोटाले को दिया गया था। ये बात हम नहीं कह रहे...मध्य प्रदेश CAG की रिपोर्ट कह रही है। दावा है कि पोषण आहार योजना में करोड़ों की हेराफेरी हुई है।