(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Paris Olympics में Silver Medal जीतने के बाद Neeraj Chopra के पिता का बड़ा बयान | ABP News |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक की भालाफेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. नीरज लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड खिलाड़ी बन गए हैं. 2020 के टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने भालाफेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था. इस साल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है. साथ ही नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंकते हुए ओलंपिक में नया रिकॉर्ड भी बनाया है. पेरिस ओलंपिक 2024 का 13वां दिन काफी शानदार रहा. एक तरफ जहां शाम को भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता, वहीं देशवासी बेसब्री से रात 11:45 बजे का इंतजार कर रहे थे, जहां भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भाला फेंककर देश को एक और पदक दिलाने वाले थे. यह इंतजार देर रात 01:22 बजे खत्म हुआ, जब नीरज चोपड़ा भारत को एक और पदक दिलाने में सफल रहे.