राष्ट्रपति चुनाव के लिए BJP की बड़ी रणनीति !
बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को एनडीए (NDA) और यूपीए (UPA) के सभी दलों से विचार विमर्श करने के लिए अधिकृत किया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विचार-विमर्श के लिए अधिकृत किया है. वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के सभी घटक दलों के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय के साथ भी विचार विमर्श करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शीघ्र ही विचार-विमर्श की प्रक्रिया को शुरू करेंगे.