Pulwama में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, Lashkar कमांडर समेत दो आतंकी ढेर
पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. द्रंगल पंपोर इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. मारे गए आतंकियों में से एक लश्कर का कमांडर उमर मुश्ताख खांडे था. दूसरा आतंकी शहीद खुर्शीद है. पुलिस के मुताबिक उमर खांडे 19 फरवरी को श्रीनगर में हुई दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था. आतंकवाद से जुड़ी कई दूसरी घटनाओं में भी उसका हाथ था. जबकि हाल ही में घाटी में नागरिकों की हत्या में शाहीद का हाथ था. नागरिकों की हत्या के बाद शाहीद खुर्शीद और शाहीद बशीर नाम के दोनों आतंकी पुलवामा आ गए थे और मुख्तार शोपियां में रह रहा था. अब श्रीनगर के दो आतंकियों मेहरान और वसीम की तलाश है. बता दें कि, पुलिस और सेना ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया था. नजदीक पहुंचने पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में दोनों आतंकी ढेर हो गए.