Bihar Chapra Violence: बिहार के छपरा में चुनावी हिंसा के बाद पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,इंटरनेट बंद
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
22 May 2024 09:30 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार का छपरा...जो सारण लोकसभा सीट में आता है...इलाका था भिखारी चौक..20 मई को वोटिंग हो रही थी..तभी दो गुटों में संघर्ष हो गया..ये संघर्ष देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि अगले दिन सुबह होते-होते खूनी खेल में बदल गया..नारेबाजी और विरोध से शुरू हुआ विवाद फायरिंग तक पहुंचा और फिर छपरा खून के छींटों से सहम उठा... खूनी हिंसा में आरजेडी के तीन कार्यकर्ताओं को गोली लगी थी जिसमें एक कार्यकर्ता की मौत हो गई...पूरे विवाद में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सारण से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य दिखाई दे रही हैं...रोहिणी बीजेपी पर आरोप लगा रही हैं और बीजेपी आरजेडी को कटघरे में खड़ा कर रही है.