Bihar Chapra Violence: बिहार के छपरा हिंसा मामले को लेकर पुलिस का एक्शन तेज, 2 आरोपी हुए गिरफ्तार
बिहार में चुनाव के समय हिंसा कोई नई बात नहीं है, हालांकि पहले की तुलना में अब इस तरह की घटनाओं में काफी कमी आई है. एक बार फिर मंगलवार (21 मई) को पांचवें चरण के चुनाव के बाद छपरा में भड़की हिंसा के बाद बिहार सुर्खियों में आ गया. 20 मई को हुए सारणमें चुनाव मुख्य मुकाबला आरजेडी और बीजेपी के बीच था, जो राजनीतिक तौर पर एक दूसरे के घोर विरोधी हैं. चुनाव के दिन से ही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और झड़प की खबर आने लगी थी, लेकिन 21 मई को उसकी प्रकाष्ठा देखने को मिली. आईये आपको बताते हैं हिंसा से जुड़ी दस बड़ी बातें. बिहार के छपरा हिंसा मामले में एक्शन तेज हो गया है..पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. मृतक चंदन राय के पिता ने FIR दर्ज कराई. रोहिणी पर हमले की भी शिकायत की गई . फायरिंग में एक शख्स की मौत हुई थी..दो लोग घायल हो गए थे..