Bihar Flood: नेपाल में भारी बारिश के बाद बिहार की कई जिले डूबे..नीतीश सरकार ने नाराज हैं लोग
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
30 Sep 2024 10:38 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुपौल जिले में कोसी ने एक बार फिर कहर बरपा दिया है। कोसी बैराज से पानी के डिस्चार्ज ने तटबंध के अंदर बसे लोगों के घरों को डुबो दिया है। नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण सुपौल के कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके अलावा, बिहार के सीतामढ़ी में बागमती नदी का तटबंध टूटने से भी कई गांवों में बाढ़ आई है। हालात का जायजा लेने के लिए जिले के डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।