Bihar Floor Test : बीती रात तेजस्वी के घर पहुंची तो पुलिस मच गया बवाल | RJD | Tejashwi Yadav
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी फिजा काफी गरमा गई है. सभी पार्टियां अपने विधायकों को एकजुट करने में दिन-रात जुटी हैं. आरजेडी विधायकों की बैठक के बाद उन्हें तेजस्वी यादव के आवास पर ही रहने के लिए कहा गया है. सियासी गलियारों में एक तरह से चर्चा हो रही है कि आरजेडी ने अपने विधायकों को नजरबंद कर दिया है. इस बीच जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) ने आरजेडी (RJD) पर हमला बोलते हुए कहा है कि जो डर गया वो मर गया. नीरज कुमार सिंह ने कहा कि RJD के विधायकों को राजनितिक तौर पर बंदी बनाने से साफ हो गया है कि महागठबंधन हार गया है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने आरजेडी को निशाने पर लेते हुए कहा, ''जो डर गया सो मर गया. फ्लोर टेस्ट से पहले RJD के विधायकों को राजनितिक तौर पर बंद करने का कदम ये दर्शाता है कि महागठबंधन हार गया है और NDA की जीत हुई.'