Bihar Monsoon Session: बिहार विधानसभा में आज पेश होगा एंटी पेपर लीक बिल | ABP News |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है और इस दिन महत्वपूर्ण बिलों की पेशकश की जा रही है। आज बुधवार (24 जुलाई), सदन में सरकार द्वारा एंटी पेपर लीक बिल को पेश करने की योजना है। यह बिल, जिसे बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) विधेयक 2024 के नाम से जाना जाता है, विधानसभा में अधिकारिक रूप से प्रस्तुत किया जाना था, लेकिन कल विपक्ष के सदन से वाकआउट कर देने के कारण इसे पेश नहीं किया गया था।बिहार सरकार के इस बिल का मुख्य उद्देश्य है अनुचित साधनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को बढ़ावा देना। यह बिल सदन में पेश होने के बाद, उसे विचार करने और उस पर विचार करने के लिए संसद की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी। विपक्ष ने पिछले कुछ दिनों से इस विधेयक के मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की है और उन्होंने अपनी चिंताएं और सुझाव प्रस्तुत किए हैं।