(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News : लालू यादव की पार्टी को लेकर सुशील कुमार मोदी का बड़ा बयान, तेजस्वी से कहा- चंद्रशेखर को पार्टी से निकालें
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि रामचरितमानस (Ramcharitmanas) की निंदा करने वाले मंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) का बचाव करने वाले आरजेडी में यदि हिम्मत है तो वह कुरआन की विवादास्पद आयतों और मुस्लिम समाज में प्रचलित बहु-विवाह, तीन तलाक, निकाह हलाला, हिजाब और 15 साल की रजस्वला नाबालिग बेटियों के विवाह को जायज ठहराने जैसे मुद्दों पर टिप्पणी करे. सुशील मोदी ने ट्विटर पर सोमवार को ये बयान जारी किया.
सुशील मोदी ने कहा कि आरजेडी बताए कि वह सभी भारतीय नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता के विरुद्ध क्यों है, जबकि बाबा साहब रचित संविधान में इस संहिता को लागू करने का मंतव्य दिया गया है? सुप्रीम कोर्ट सभी धर्मों की लड़कियों के लिए विवाह की वैधानिक आयु समान रखने के पक्ष में है, लेकिन लालू प्रसाद की पार्टी नाबालिग मुस्लिम लड़कियों की शादी के मामले में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की दकियानूसी राय के साथ क्यों खड़ी है?