Bihar News: बिहार में 24 घंटे में 6 मर्डर होने पर जेडीयू नेता Ashok Choudhary ने दिया बड़ा बयान |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
17 Jul 2024 03:11 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह ने दुख जताया है. विपक्ष की ओर से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करने पर नित्यानंद राय ने कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हम लोग मुकेश साहनी के साथ हैं पुलिस अपराधियों के तक पहुंच चुकी है कार्रवाई की जा रही है. सरकार गंभीरता से इस विषय को लेकर कार्य कर रही है. पटना एयरपोर्ट पर बुधवार (17 जुलाई) को दोनों नेताओं ने बयान दिया है.केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आगे कहा कि अपराधियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी. एसआईटी का गठन हो चुका है और अपराधी लगभग घेरे में आ चुके है. मुकेश साहनी के परिवार को न्याय जरूर मिलेगा.