BIHAR NEWS: तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया
बिहार की राजनीति में इस वक्त एक बड़ा बयान सामने आया है तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं और उनके साथ आने का सवाल ही पैदा नहीं होता| तेजस्वी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में यह साफ किया कि अगर नीतीश कुमार आरजेडी के साथ जुड़ते हैं, तो यह "अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने" के बराबर होगा। उनका कहना था कि नीतीश की स्थिति अब ऐसी नहीं रही कि वह बिहार को सही तरीके से चला सकें, इस बयान से यह संकेत मिलता है कि तेजस्वी और आरजेडी का नीतीश कुमार के साथ किसी भी प्रकार के गठबंधन को लेकर फिलहाल कोई इच्छाशक्ति नहीं है.यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में इस बात को लेकर चर्चाएं चल रही थीं कि नीतीश कुमार आरजेडी के साथ फिर से गठबंधन कर सकते हैं। तेजस्वी ने इन संभावनाओं को खारिज करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि यह अब मुद्दा नहीं है।