Bihar News: हाजीपुर में बेहद दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 9 कांवड़ियों की मौत
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाजीपुर, बिहार में एक दुखद और भयावह घटना घटी है जिसमें 9 कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना रविवार, 04 अगस्त की रात को घटी जब एक धार्मिक जुलूस के दौरान एक डीजे सिस्टम 11 हजार वोल्ट के उच्च वोल्टेज वाले तार से टकरा गया। यह दुर्घटना हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में हुई, जहाँ धार्मिक भक्ति के माहौल में यह हादसा गहरा सदमा लेकर आया।रात के समय जब कांवड़िये अपने धार्मिक अनुष्ठान में व्यस्त थे, तभी डीजे सिस्टम की एक धातु की पट्टी उच्च वोल्टेज के तार के संपर्क में आ गई। इस संपर्क के कारण करंट प्रवाहित हुआ और कांवड़ियों के बीच दहशत फैल गई। बिजली के तेज झटकों से मौके पर ही 9 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही जिले के सभी वरीय अधिकारी, पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुँच गई। अधिकारियों ने घायल कांवड़ियों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाने की व्यवस्था की और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।