Bihar Police News : 4 दिन में पांचवी बार पुलिसकर्मियों को बनाया निशाना | Nitish Kumar
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं कि पुलिस टीम को भी अपना निशाना बना रहे हैं.... ये 6 तस्वीरें देखिए....जो बिहार के 4 जिले और मध्यप्रदेश के एक जिले से आई है....12 तारीख से 15 तारीख तक इन 5 शहरों में अपराधियों का तांडव देखने मिला...जो अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं....इन सभी वारदातों का ट्रेंड एक जैसा है....जनता की ही शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंचती है...और नतीजा उसी पुलिस टीम पर हमला कर दिया जाता है.....हमले किस कदर होता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन 5 वारदातों में 3 ASI को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है....सब इंस्पेक्टर रैंक के दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल होते हैं....सिपाही सहित कई और पुलिसकर्मियों को चोंटे आती है.....5 जगहों में दो जगह- मुंगेर और भागलपुर में पुलिस दो गुटों के बीच विवाद को सुलझाने पहुंची थी...दो जगह यानि अररिया और पटना में अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेने पहुंची थी...और मऊगंज में बंधक बनाए गए युवक की जान बचाने गई थी....लेकिन कहीं पुलिसकर्मियों को धारदार हथियार से निशाना बनाया गया तो कहीं पीट पीट कर ASI की हत्या कर दी गई...अपराधियों का इकबाल इन जगहों पर किस कदर बुलंद है कि पुलिस टीम पर पथराव तक किया गया....