Bihar Politics: क्या Nitish को लेकर NDA ने टेंशन बढ़ा ली है?, समझें क्या है 40 सीट और 6 नंबर का गेम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBihar Politics: 2024 के महाभारत के लिए कभी साथ आए JDU, RJD और कांग्रेस के गठजोड़ पर बड़ा डेंट लग गया है....NDA को हराने के लिए चली ‘इंडिया अलायंस’ की गाड़ी की स्टेरिंग छोड़कर... ड्राइवर ही भाग गया है....यानी नीतीश कुमार....इंडिया अलायंस का वो ड्राइवर, जिसने सबको इकट्ठा किया....एक साथ मिलकर बिगुल फूंका....दिल्ली की सत्ता से NDA को हटाना है....लेकिन राजनीति जो न करवाए....समय का पहिया ऐसा घूमा...कि खुद ही NDA की नाव में आकर सवाल हो गए......NDA में नीतीश कुमार की वापसी के बाद....एक बार फिर से JDU और BJP मिलकर बिहार में पुराना वाला इतिहास दोहराने की कवायद में लगे गए हैं....लेकिन बड़ा सवाल ये है कि नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी से न सिर्फ सत्ता की तस्वीर बदल गई है...बल्कि गठबंधन का गणित और वोटों का समीकरण भी बदल गया है....यानी कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों का गणित बदल गया है. आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, उसके पीछे भी वजह भी बताते हैं...