Bihar Politics : 'BJP बिहार में सत्ता को टेकओवर करना चाहती'- Rajiv Ranjan | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRJD के दावे पर जदयू- बिहार की जनता को शर्मिंदगी का एहसास राजद कराती है. फुहर निम्नस्तर का दावा है. इस तरह के दावे करने के लिए राजद कुख्यात है. NDA बड़े जनादेश की ओर बढ़ रहा है. नीतीश के नेतृत्व में फिर से NDA की सरकार बनेगी. 225 सीटें जीतेंगे. नेता प्रतिपक्ष के लायक भी नहीं रहेंगे तेजस्वी. कौन अचेत है और कौन सचेत है जनता जानती है.अमित शाह के आगमन से पहले जदयू का बड़ा बयान - नीतीश कुमार बिहार NDA के सबसे बड़े नेता हैं. उनके अगुवाई में एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा. नीतीश सबसे अनुभवी अभिनेता हैं. जनता के साथ साथ सहयोगी दलों भी उनको अभिभावक मानती है अमित शाह के दौरे से NDA को मजबूती मिलेगी. कल NDA की बैठक होनी है CM आवास में. चुनावी रणनीति पर मंथन होगा. अमित शाह हमेशा बड़े रणनीतिकार हैं. हमेशा आगे बढ़ चढ़कर चुनाव का संचालन किया है. NDA में सीट शेयरिंग कोई मुद्दा नहीं है. इसको लेकर असमंजस की स्थिति नहीं है. सीट शेयरिंग की प्रक्रिया प्रारंभ होगी तो सब कुछ खुद अपने आप सामने आ जाएगा. जदयू के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन का बयानअमित शाह के बिहार दौरे को लेकर RJD का बड़ा दावा- सत्ता हस्तांतरण की पूरी तैयारी कर ली गई है. उसी के लिये अमित शाह आ रहे हैं. बिहार में अगले छह महीने तक विधानसभा चुनाव तक BJP अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है और नीतीश ने वादा भी किया था कि CM की कुर्सी छोड़ देंगे लेकिन छोड़ नहीं रहे हैं*. अगर नीतीश CM की कुर्सी नहीं छोड़ें तो BJP जदयू को तोड़ सकती है. BJP बिहार में सत्ता को टेकओवर करना चाहती है. नीतीश अचेतावस्था में हैं. इससे BJP का शीर्ष नेतृत्व परेशान है