Bihar Politics : Lalu Yadav के ऑफर पर Nitish Kumar का चौंकाने वाला बयान!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
05 Jan 2025 09:47 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाला बदलने की अटकलों पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि "दो बार गलती से इधर-उधर हो गए थे, लेकिन अब कहीं नहीं जाएंगे।" नीतीश कुमार का यह बयान राज्य की राजनीति में चल रही तमाम अटकलों के बीच आया है, जिसमें यह कहा जा रहा था कि वे फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं। इससे पहले, नीतीश कुमार ने पहले लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन किया था, लेकिन इससे पहले वह बीजेपी के साथ भी गठबंधन कर चुके थे। उनके बयान ने इन अटकलों को खारिज करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि वह अब अपनी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के साथ मजबूती से खड़े हैं।