Bihar Politics: बिहार में विपक्ष का 'हल्ला बोल', नीतीश की महिला MLA पर टिप्पणी को लेकर भड़की RJD
महिला सम्मान को लेकर बिहार में सियासी घमासान छिड़ गया है । जेडीयू के दो बड़े नेताओं ने दो बयान दिये और इस बयान की गूंज सदन से लेकर सोशल मीडिया तक सुनी जा रही है । राबड़ी देवी ने भी जेडीयू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है .... जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नेताओं के बयानों से जुड़े हालिया विवाद के कारण बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल तेज हो गई है। विवाद महिलाओं के सम्मान और स्थिति से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित है, एक ऐसा विषय जिसने विभिन्न प्लेटफार्मों पर महत्वपूर्ण बहस और प्रतिक्रिया को जन्म दिया है। जेडीयू के दो हाई-प्रोफाइल नेताओं ने ऐसे बयान दिए जिन्हें विवादास्पद या असंवेदनशील माना गया है, जिससे व्यापक आलोचना हुई है। ये टिप्पणियां न केवल विधानसभाओं में गूंज रही हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं को हवा दे रही हैं, जहां जनता और विभिन्न राजनीतिक टिप्पणीकारों की भावना को दृढ़ता से व्यक्त किया जा रहा है।