Bihar Politics: बीमा भारती को Pappu Yadav का साथ, क्या भूल गए प्रतिघात ? | ABP News | Breaking News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRupauli Byelection: रूपौली विधानसभा उपचुनाव अब बेहद दिलचस्प हो गया है. पप्पू यादव की एंट्री ने कई समीकरणों को हवा दे दी है. अब तक अटकलों के भंवर में फंसा पप्पू यादव का समर्थन अब स्पष्ट हो गया है. उन्होंने रुपौली की जनता से हाथ जोड़कर प्रार्थना की है कि बीमा भारती को उपचुनाव में जितवाएं और उनके साथ खड़े रहें. ये वही पप्पू यादव हैं, जो लोकसभा चुनाव में बीमा भारती के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े थे. पप्पू यादव ने उपचुनाव के प्रचार प्रसार के आखरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट कर दिया है कि उनका समर्थन आरजेडी की बीमा भारती के लिए है. पप्पू यादव ने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि यदि कोई गलती महागठबंधन की प्रत्याशी से हुई है तो मैं माफी मांगता हूं. रूपौली में चुनाव के बाद मैं काम करूंगा.