Bihar Politics: रुपौली उपचुनाव को लेकर गरमाई बिहार की सियासत, शुरू हुई बयानबाजी | ABP News
Bihar Politics: रुपौली उपचुनाव को लेकर गरमाई बिहार की सियासत, शुरू हुई बयानबाजी | ABP News बिहार में अब विधानसभा उपचुनाव को लेकर जंग छिड़ गई है...दरअसल, रूपौली में विधानसभा उपचुनाव का ऐलान हो चुका है..इसको लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि रुपौली में कांग्रेस का उम्मीदवार होना चाहिए..पप्पू के इस बयान से सवाल उठ रहा है कि क्या रुपौली को लेकर कांग्रेस और RJD के बीच पेंच फंसेगा..रुपौली में 10 जुलाई को विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसको लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. पूर्णिया में उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रुपौली में 'इंडिया' गठबंधन का उम्मीदवार हो, लेकिन वह कांग्रेस का उम्मीदवार होना चाहिए. बिना लालू-तेजस्वी का नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि बिहार में पुरानी चांडाल चौकड़ी वाली राजनीति खत्म होनी चाहिए और एक नई राजनीति की शुरुआत करनी होगी.