Bihar Politics: Prashant Kishor ने अपनी टीम की तैयार, 2 अक्टूबर को करेंगे बड़ा एलान | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजन सुराज अभियान से कई राजनीति दिग्गज जुड़ रहे हैं. वहीं, आज (28 जुलाई) पटना के ज्ञान भवन में जन सुराज अभियान की एक संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर की उपस्थिति में कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ. जागृति, बक्सर से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आनंद मिश्रा और पूर्व आरजेडी विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी संगठन से जुड़े. भारत रत्न और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ. जागृति ने प्रशांत किशोर की उपस्थिति में जन सुराज की सदस्यता लीं और इस अभियान में शामिल हो गईं. इनके अलावा 2024 लोकसभा चुनाव में बक्सर से निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने जन सुराज की सदस्यता ली और इस अभियान को अपना समर्थन दिया. इस दौरान उन्होंने प्रशांत किशोर के प्रयासों की तारीफ की.